न्यूज अंग बिहार : पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का चयन दिनांक १५ अक्टूवर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग झारखंड में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में सहभागिता हेतु ति. माँ. भा. वि. वि. भागलपुर की अनुशंसा पर TNB कॉलेज भागलपुर के ४ स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं Diwakar , Shubham , Neharika, Rahul. BN College ke Chandan , SM college ki Shambhavi , मारवाड़ी कॉलेज से शौर्य और रामानंद एवं GB कालेज के मुज्जस्म समेत कुल 9 स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं का चयन किया गया। सभी 14 अक्टूबर को कार्यक्रम पधाधिकारी राकेश पल के साथ रवाना हुए। शिविर में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय से आये स्वयंसेवक / स्वयंसेविकाएं मुख्यतः अपने क्षेत्रीय कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे और परेड, इंटरव्यू एवं कल्चरल के अनुसार सबो का चयन होगा विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध कुमार ने शुभकामनाएँ दी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।