भागलपुर मुल्लाचक शरीफ स्थित खानकाह शहबाजिया में मंगलवार को मगरिब की नमाज के बाद झंडोत्तोलन (परचम कुशाई) के साथ हजरत शहबाज मोहम्मद भागलपुरी रअ. का 395वां उर्स-ए-पाक शुरू हो गया।
सज्जादानशीं सैयद शाह मो. इंतेखाब आलम शहबाजी ने झांडोत्तोलन किया। इस अवसर पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी।