न्यूज़ अंग बिहार : टीएमबीयू में शुक्रवार को प्रति कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार की अध्यक्षता में विवेकानंद केंद्र कंयाकुमारी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदमश्री निवेदिता भिंडे एवं केंद्र से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों, विभिन्न कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के छात्र-छात्राओं के स्वाभिमान जागृति एवं स्वामी विवेकानंद की संदेशों के प्रचार एवम् प्रसार हेतु विचार विमर्श किया गया। इस दौरान प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर रमेश कुमार ने पदमश्री निवेदिता भिंडे का स्वागत करते हुए कहा कि विवेकानंद के आदर्श एवं विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने की संदर्भ में अपनी बात कही।
उन्होंने बतलाया की आज के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद के आदर्श एवं मार्गदर्शन युवाओं के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। पदमश्री श्रीमती निवेदिता भिंडे ने कहा कि बच्चों का परीक्षा से अत्यधिक दबाव उत्पन्न हो रहा है, बच्चे परीक्षा की अत्यधिक दवाब से दबाते जा रहे हैं अतः बच्चों के लिए परीक्षा हेतु _परीक्षा दें हंसते-हंसते जैसे मुहिम और कार्यक्रम आयोजित करने की जरुरत है ।बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की जगह अनुस्पर्धा को बढ़ाने की ज़रूरत है जिसमें बच्चों दूसरे से नहीं बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करें और अपने में नीति प्रतिदिन सुधार एवं विकास हेतु प्रत्यन करें। कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि विवेकानंद केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश लक्ष्य एवं आदर्श सभी समान है और दोनों मिलकर समाज में जागरुकता एवं सेवा की भावना को विकसित करने का कार्य कर रही है।
लेकिन यदि विवेकानंद केंद्र और कॉलेज तथा विश्वविद्यालय के बीच एक m o u हो जाए तो आने वाले समय में कॉलेज एवं विश्वविद्यालय को नेक (NACC)में भी फायदा हो सकता है अता इसके लिए भी विवेकानंद केंद्र को पहल करनी चाहिए तथा सभी कॉलेज को आगे आकर इस अवसर को अपनाना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन sm college के प्रधानाचार्य रमन सिन्हा ने किया जबकि विवेकानंद केंद्र से जुड़े विजय कुमार वर्मा गुरुदेव ,मिहर मोहन मिश्रा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश पाल डॉक्टर सलेंद्र कुमार संतोष कुमार संजय जयसवाल , अमित कुमार अकेला ,प्रधानाचार्य अमरकांत ,कामिनी दुबे,सुदामा यादव संजीव कुमार के सी मिश्रा सहित लगभग सभी कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रधानाचार्य मौजूद थे