न्यूज़ अंग बिहार : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय  स्टेडियम में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल ने किया।

शिविर का उद्घाटन करते कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल व अन्य

चयन शिविर उद्घाटन के अवसर पर छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर रामप्रवेश सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ. निशा झा, एन सी सी पदाधिकारी मेजर रज़ी इमाम तथा कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार,, शैलेन्द्र कुमार , सीता भगत, वंदना कुमारी, राकेश पाल, मुसर्रत हुसैन, महबूब आलम , इत्यादि मौजूद थे।  कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का एक प्रमुख मंच है।

उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों से अपील की कि सफलता उसी को मिलती है जो जी तोड़ मेहनत करते हैं। आप मेहनत करें और विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय -अंतरष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन करने वाले हर स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया जाएगा। विश्वविद्यालय में संसाधन की कोई कमी नहीं है और हर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को आवश्यक संसाधन मुहैया कराया जायेगा।

उन्होंने सर्वप्रथम हरी झंडी दिखाकर परेड प्रक्रिया की दौड़ शुरू की तथा खुद परेड का भी निरीक्षण किया और मौक़े पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं वरीयता के क्रम में 7-7 स्वयंसेवक -स्वयंसेविकाओं की चयन सूची क्षेत्रीय निदेशालय भेज दिया गया है। अंतिम रूप से चयनित स्वयंसेवको को निदेशालय द्वारा सूचित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में निखिल झा, बीबी लाडली, मूलचंद, अभिमन्यु सिंह,अशोक पंडित इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *