न्यूज़ अंग बिहार : स्मार्ट सिटी बनने के बाद भागलपुर में तरह-तरह के बदलाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब पटना की तर्ज पर बुधवार से भागलपुर में ऑनलाइन चालान काटा जाएगा।
इस दौरान बाइक सवार बिना हेलमेट के निकलते हैं या ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ चालान काटा जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है। भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने कहा कि रेड लाइट पार करने वालों पर पुलिस विशेष ध्यान देगी।
बता दें इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से आईसीसीसी बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुका है। इसको लेकर शहर में कुल 1800 कैमरे लगाए गए हैं, जो शहर की गतिविधि पर ध्यान रखेगा। पूरे शहर की ट्रैफिक कंट्रोल के लिए स्पेशल बिल्डिंग बनाया गया है। कंट्रोल रूम में ट्रेंड कर्मी नियुक्त किए गए हैं। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक का उल्लंघन करने वाले बाइक सवार एवं वाहन चालकों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर चालान का मैसेज आ जाएगा।
मुख्य चौक-चौराहा पर इमरजेंसी बॉक्स भी लगाया गया है, जिससे कि इमरजेंसी में अपनी सूचना पुलिस से साझा कर सकते हैं। ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया की बाइक चालक के साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। साथ ही चार पहिया वाहन के ड्राइवर और उनके साथ बैठे लोगों को भी लगाना होगा। वहीँ बुधवार से कटने वाले ऑटोमेटिक चालान और ट्रैफिक नियम की जानकारी देने के लिए स्मार्ट सिटी भगलपुर के विभिन्न ट्रैफिक सिंगल से अलाउंस भी किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया की ऑटोमेटिक चालान साक्ष्य के साथ नियम तोड़ने वालों के पास पहुंचेगा।