न्यूज़ अंग बिहार: राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन आने वाली 30 इकाइयों में से तीन इकाइयों के लिए नए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिसमें डॉक्टर अजीत कुमार को टी.एन.बी. महाविद्यालय के यूनिट 2 का कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है तो वहीं जे.पी. महाविद्यालय नारायणपुर के एनएसएस यूनिट 1 के लिए डॉ रितिका गौतम तथा जीबी महाविद्यालय नवगछिया के एनएसएस यूनिट 1 के लिए डॉ उषा शर्मा को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार द्वारा संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति उनके योगदान से 3 वर्ष के लिए कुलपति महोदय प्रो. जवाहर लाल की अनुमति से किया गया है।