न्यूज़ अंग बिहार : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से पटना स्थित उनके आवास पर गए।
मंगलवार की सुबह शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक-प्रशासनिक गतिविधियों, क्रियाकलापों सहित समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर कुलसचिव ने शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर स्वागत किया। कुलसचिव डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान टीएमबीयू की समस्याओं की भी जानकारी उन्हें दी गयी। शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।
रजिस्ट्रार ने शिक्षा मंत्री से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में रुके हुए कार्यों और अर्द्धनिर्मित भवनों को पूरा करने की दिशा में भी पहल करने का अनुरोध किया। इस पर शिक्षा मंत्री ने जल्द पहल करने की बात कही।