न्यूज़ अंग बिहार: भागलपुर के अंबेडकर भवन में मंगलवार को अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला स्तरीय कार्यकारिणी के खाली पदों को पूरा करने का निर्णय लिया गया। साथ ही तिथिवार प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर संगठन के विस्तार करने का निर्णय भी लिया गया।
इसके अलावा अध्यक्ष के द्वारा अंबेडकर भवन के जीर्णोद्धार, भवन के रखरखाव, बिजली कनेक्शन आदि पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से भवन के देखभाल हेतु गार्ड रखने का निर्णय लिया गया। जो आज से कार्य करने लगा।
बैठक में उपाध्यक्ष संध्या कुमारी, योगेश कुमार, उदय शंकर चौधरी, पूर्व सचिव सोहिल दास, मनोज कुमार, सत्य नारायण दास, पलटन हेंब्रम के अलावे एससी एसटी कर्मचारी संघ के कई सदस्य उपस्थित थे।