न्यूज़ अंग बिहार : भागलपुर जिला इकाई एससी एसटी कर्मचारी संघ के कार्यकारणी का पुनर्गठन रविवार को बरारी स्थित अंबेडकर भवन सभागार में हुआ। बैठक की अध्यक्षता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर एवं पीजी अम्बेडकर विचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विलक्षण रविदास ने की।
वहीं अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भागलपुर जिला इकाई कार्यकारिणी का पुनर्गठन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भागलपुर जिला के प्रभारी पदाधिकारी इंजीनियर तारिणी दास (मुख्य अभियंता, भवन निर्माण विभाग) के पर्यवेक्षण में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से राज्य कर अपर आयुक्त वीरेंद्र कुमार को जिला अध्यक्ष जबकि भागलपुर यूको बैंक आंचलिक कार्यालय के सहायक प्रबंधक योगेश कुमार, जिला दूरभाष अभियंता इंजीनियर सुशील कुमार, जिला संसाधन केंद्र की नर्सिंग सुपरवाइजर संध्या कुमारी को उपाध्यक्ष चुना गया।
जिला सचिव के पद पर एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र लाल मरांडी और कोषाध्यक्ष के पद पर नेशनल इंश्योरेंस के उदय शंकर चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी टीएनबी लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक संजय कुमार संजय के अलावा ब्रह्मदेव दास, सुभाष रजक और पल्टन हेमब्रम को दी गई।
कार्यकारिणी पुनर्गठन में प्रचार सचिव सत्य नारायण दास, रमेश पासवान, राजेश हेम्ब्रम और तनुजा को चुना गया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 90 कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पश्चात नई कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सभा स्थल के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।