न्यूज़ अंग बिहार : भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज प्रशाल में एनएसएस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य प्रोफेसर के. सी. झा ने किया।
इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार जायसवाल, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ. एके दत्ता, सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा डॉक्टर स्वस्तिका दास, सीनेट सदस्य डॉ. अवधेश रजक, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार तिवारी एवं अन्य शिक्षक व कर्मी प्रशाल में मौजूद थे।
एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं ने अपने सुरों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को केंद्र में रखकर लघु नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं छात्रों ने विभिन्न नेताओं की मिमिक्री कर प्रशाल को खूब हंसाया।
इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपील की कि आप शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य मानवीयता के लिए एक आसरा है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल अपने वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में सदैव सामाजिक सरोकारों जुड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन जूही कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप लीडर नीतीश कुमार ने किया।