न्यूज अंग बिहार : पर्व त्योहार के अवसर पर सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर, गली और मुहल्ले में साफ-सफाई हो। लेकिन भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 15 और 16 के अलावा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की स्थिति इससे भिन्न है।
जब्बारचक और ऊर्दू बाजार के लोगों ने बताया कि चेहल्लुम का पर्व होने के बावजूद भी वार्ड में नगर निगम की ओर से साफ सफाई नहीं कराई गई। रामसर निवासी मुजफ्फर अहमद ने कहा कि देर रात हुई हल्की बारिश के बाद इलाके की सड़कें कीचड़मय हो गई।
उन्होंने बताया कि सफाई के नाम पर निगम में लूट मची है। इधर निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था की शिकायत जनता ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से की। जिसके बाद नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने सफाई कर्मियों को वार्ड में भेजा।
वहीं मुहल्ले के लोगों का आरोप है कि पूरे क्षेत्र में कचरे का ढेर लगा है। प्रतिदिन वार्ड में सफाई कर्मचारियों के नहीं आने के कारण स्थिति काफी खराब हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि नगर आयुक्त एवं स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सफाई कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे शहर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
वहीं वार्ड नंबर 15 के लोगों ने चेतावनी दी है कि अफसरों की गैर जिम्मेदारी की शिकायत वे लोग मुख्यमंत्री से करेंगे।