न्यूज अंग बिहार : सिल्क नगरी भागलपुर में विश्वकर्मा जयंती आस्था और उल्लास से मनाई गई।
विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ औजार, मशीनरी, वाहन सहित तमाम उपकरणों का तिलक किया गया।
श्रद्धालुओं ने देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। वहीं तातारपुर स्थित रहमान नर्सिंग होम के होंडा हाउस में निर्माण के देवता, विश्व के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।
इस दौरान ऑरेंज कंपनी सह होंडा हाउस के संचालक डॉ. इम्तियाजुर रहमान ने सभी कर्मियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। इंजीनियर डॉ. रहमान ने बताया कि पिछ्ले 10 वर्षों से होंडा हाउस में हॉस्पिटल इंजीनियरिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार के पार्ट-पुर्जे और टूल्स का निर्माण किया जा रहा है।
जबकि सीनियर इलेक्ट्रिकल कंसलटेंट मो. कासिम ने कहा कि मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को संसार का सबसे पहला और बड़ा इंजीनियर कहा जाता है। इसलिए आज के दिन औजारों, मशीनों, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक समान की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है।
मौके पर मुकेश यादव, दिलीप गुप्ता, रतन राम, राजीव कुमार सिंह, अनु, तेतर मिस्त्री समेत कई लोग मौजूद थे।