तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल को मगध विश्वविद्यालय के वीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजभवन पटना द्वारा इस बाबत मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई। राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंगथू ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। राजभवन से जारी पत्र के अनुसार टीएमबीयू के कुलपति प्रो. लाल को अपने कार्य के अतिरिक्त अगले आदेश तक के लिए मगध विश्वविद्यालय के वीसी का भी दायित्व दिया गया है।

इधर, मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति पद का अतिरिक्त जिम्मेवारी मिलने पर प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि यह उनके लिए काफी गौरव और सम्मान की बात है क्योंकि मगध विश्वविद्यालय से ही उन्होंने अपने अध्यापन कार्य की शुरुआत की थी। करीब पच्चीस वर्षों तक उन्होंने एमयू में अध्यापन कार्य किया है। इसलिए मगध विश्वविद्यालय से उनका गहरा और आत्मीय लगाव भी है। “मैनेजमेंट गुरु” के नाम से चर्चित टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल कॉमर्स व मैनेजमेंट के शिक्षक रहे हैं। प्रो. लाल का नाम रिसर्च के क्षेत्र में भी अग्रणी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नलों में इनके रिसर्च पेपर प्रकाशित हैं। कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि वे राजभवन से मिली जिम्मेवारी का अक्षरशः निर्वहन करेंगे। मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी और चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान तत्परता और सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। टीम भावना, समेकित सहयोग और विजन के साथ विश्वविद्यालय का समुचित विकास किया जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व प्रो. जवाहर लाल मगध और मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) भी रह चुके हैं। विश्वविद्यालय के प्रशासन में उनका लम्बा कार्य अनुभव है। प्रो. लाल ने कहा कि राजभवन ने उनके ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए और उनके कार्यकलाप को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। जिसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। इस नई जिम्मेवारी के लिए प्रो. लाल ने महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रति आभार और कृतज्ञता प्रकट किया है।

टीएमबीयू

इधर  टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल को राजभवन द्वारा मगध यूनिवर्सिटी के वीसी का अतिरिक्त जिम्मेवारी दिए जाने पर प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, प्रॉक्टर डॉ रतन कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ रंजना, डॉ संजय झा, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *