तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा है कि उन्हें कुछ स्रोतों से यह जानकारी मिली है कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह (कॉन्वोकेशन) मद में डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्रों से राशि जमा ली गई है। लेकिन उस समय कोविड-19 के प्रभाव के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो सका था। ऐसी स्थिति में टीएमबीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि दीक्षांत समारोह के लिए ली गयी राशि छात्रों को वापस लौटाई जाएगी। कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि इसके लिए सभी पीजी विभागों और कॉलेजों को विश्वविद्यालय जल्द ही पत्र भेजेगी और इस संबंध में विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों व विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को छात्रों की सूची विषयवार देने का निर्देश दिया जाएगा की किन-किन विभागों में कितने छात्रों को डिग्री दी जानी थी। कितने छात्रों ने दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के लिए रसीद कटाई थी। रिपोर्ट का आकलन कर सभी छात्रों को दीक्षांत मद की राशि वापस की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यालय लौटने पर अविलम्ब इस मामले में वे अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने का आदेश देंगे। साथ ही इस मामले में संबंधित विभाग द्वारा संचिका भी बढ़ाई जाएगी और वीसी के अनुमोदन के पश्चात छात्रों को दीक्षांत समारोह मद की राशि वापस कर दी जाएगी। वीसी ने कहा कि इसके लिए छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे खुद इस मामले में गंभीर हैं। छात्रहित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। छात्रहित उनके लिए सर्वोपरि है।