भागलपुर,जिला युवा कांग्रेस के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय दीपनगर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, इस प्रेसवार्ता में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान व चुनाव कार्यक्रम के कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही कांग्रेस की मजबूती पर भी चर्चा हुई । बताते चलें कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान व चुनाव कार्यक्रम 3 अगस्त को सदाकत आश्रम से विधिवत उद्घाटन के साथ शुरू हुआ । इसी क्रम को मूर्त रूप देने जेडआरो मधेपुरा टाउन के भारतीय युवा कांग्रेस के संदीप कुमार भागलपुर पहुंचे उन्हें कई जिलों का प्रभार मिला है उसी तहत भागलपुर प्रक्षेत्र भी उनके अंतर्गत आता है|
उन्होंने प्रेस वार्ता में कांग्रेस को मजबूत करने एवं देश को खुशहाल बनाने और बेरोजगारी और महंगाई की कमर तोड़ मार से गरीबों को निजात दिलाने के लिए कई बिंदुओं पर काम करने की बात कही, साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पहले नामांकन 1 सितंबर से 12 सितंबर तक है उसके बाद 13 सितंबर को ऑब्जेक्शन 14 सितंबर को बाद स्कूटनी 15 को नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा एवं सदस्यता अभियान 2022 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा वही अमित आनंद ने बताया कि भागलपुर जिला में लगभग 50000 नए युवाओं को जोड़ा जाएगा जो कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती के साथ आगे बढ़ा सके और युवा कांग्रेस के चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर युवा कांग्रेस का नेतृत्व कर सके ।कार्यक्रम के दौरान मधेपुरा टाउन के जेडआरो संदीप कुमार जिला युवा कांग्रेस भागलपुर के अमित आनंद प्रशांत बनर्जी नीरज कुमार कृष्णा नंदन सागर दानिश खान के अलावे दर्जनों कांग्रेसी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।